Ticker

6/recent/ticker-posts

CSC जनसेवा केन्द्र संचालक यहाँ से प्राप्त करें Online प्रमाण पत्रों के प्रारुप फॉर्म

क्या आपने नया जनसेवा केन्द्र लिया है.?



     अगर आपने भी नये जनसेवा केन्द्र के लिये रजिस्ट्रेशन किया था, और आपको नया जनसेवा केन्द्र की आई. डी. मिल गई है तो जिन भाइयों को नये जनसेवा केन्द्र की आई. डी. मिल गई है उन सभी वी. एल. ई. भाइयों को नयी आई. डी. मिलने की बहुत बहुत बधाई |

क्या आप भी जनसेवा केन्द्र से आय जाति निवास बनाना चाहते हो ?

         क्या आप भी जनसेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व अन्य प्रमाण पत्रों की सेवायें यूज करते हैं.? अगर हाँ तो आपको भी इन सभी प्रमाण पत्रों को आवेदन करने से पहले इन सभी प्रमाण पत्रों के प्रारुप फॉर्म भरके ही आवेदन करना चाहिये क्योंकि इन सभी प्रमाण पत्रों के प्रारुप फॉर्म जो तैयार किये गये हैं वो सभी प्रारूप फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार ही तैयार किये गये हैं | 

प्रारुप फॉर्म भरने के बाद ही ऑनलाइन करने के क्या फायेदे हैं ?

      अगर आप आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले प्रारुप फॉर्म को भर लेंगे तो उसके बाद आप कोई भी प्रमाण पत्र आवेदन करेंगे तो आपको कई फायेदे हैं | पहला फायदा ये है कि जब आप ऑनलाइन फार्म भरेंगे तो आपको वो सभी जानकारी आपको प्रारुप फॉर्म में ही मिल जायेंगी जो आप ऑनलाइन करते समय एक ही बार में पूरा फॉर्म बिना रुके भर सकते हैं | दूसरा फायदा ये है कि आप जब प्रारुप फॉर्म को भरते हैं तो फॉर्म भरते हुये आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आती है | तीसरा फायदा ये है हर प्रारुप फॉर्म के नीचे लिखा हुआ है कि आपको कौन से प्रमाण पत्र को आवेदन करते समय कौन कौन से दस्तावेज लगाना जरूरी है | चौथा फायदा ये  है कि सभी प्रमाण पत्रों के प्रारुप फॉर्म वर्तमान ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार ही तैयार किये गये हैंं, जिनके अनुसार आप सभी जानकारी भरेंगे तो आपका आवेदन के निरस्त होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं |




केन्द्र संचालक प्रारुप फॉर्म खुद ना भरें आवेदक द्वारा ही भरवायें |

    आय पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के प्रारूप फॉर्मों को खुद न भरें तो ज्यादा बेहतर है प्रारुप फॉर्म को आवेदक द्वारा ही भरवायें और उसके अनुसार आप ऑनलाइन फॉर्म भरें | प्रारुप फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार अगर आवेदक कुछ छिपाता है जिसकी वजह आवेदन निरस्त हो जाता है तो उसमें जनसेवा केंद्र संचालक की कोई गलती नही रहती | इस स्थिति में अगर आपको दुबारा से उसी व्यक्ति का आवेदन भरना पडे तो आप उससे दुबारा अपना चार्ज ले सकते हैं | 

फ्री में आपको ये ऑनलाइन प्रारुप फ़ॉर्म मिलेंगे कहाँ से.?  

आपको बता दें ये प्रारु फ़ॉर्म हमारी साइट पर ही नीचे मिल जायेंगे |        


स्वप्रमाणितघोषणापत्र Click करके  Download करेंं |    


जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म यहाँ से Click करके  Download करें | 

आय प्रमाण पत्र का फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |

निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म यहाँ से  Click करके Download करें |

हैसियत प्रमाण पत्र का फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

शादी और बीमारी अनुदान के लिए फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें | Comming Soon  

मा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें

दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता फॉर्म यहाँ से Click करके Download करें |  

इसके अलावा ये सभी फॉर्म आपको E-District की Official साइट पर मिल जायेंगे आप चाये तो वहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं | 

धन्यबाद |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ