Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय परिवारिक फाइल पास हुई या नही कैसे जानें?

 नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (National Family Benefit Scheme) की जानकारी लेकर फिर से हाजिर हैं | दोस्तों आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि अगर आपने राष्ट्रीय पारिवारिकलाभ योजना के लिए आवेदन किया है तो आप कैसे पता करेंगे कि आपकी फाइल पास कर दी गई है या नही |तो अगर आप ये जानना चाहते हो तो ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ें और अपनी फाइल की जानकारी लें तो चलिए  शुरु करते हैं उससे पहले आप सभी से गुजारिश है कि आप हमारी साइट को फॉलो कर लीजिये जिससे आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे | तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे पता करेंगे कि आपकी फाइल अभी तक पास हुई है या नही |



सबसे पहले आप राष्ट्रीय  पारिवारिक लाभ योजना  उत्तर प्रदेश की Official वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको एक Option मिलेगा रिपोर्ट का आप जैसे ही उस रिपोर्ट वाले Option पर click करेंगे तो आपको वहाँ एक और Otption दिखाई देगा जनपद वार लाभार्थियों की सूची आपको वहीं क्लिक कर देना है या फिर आप यहाँ क्लिक करके भी डायरेक्ट भी लाभार्थी की सूची वाले पेज पर जा सकते हैं उसके बाद आपको जनपद वार लाभार्थियों की सूची वाले पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा उसके बाद आपको वहाँ से अपना जिला चुनना होगा जिला चुनने के बाद तहसील चुननी होगी उसके बाद सामने अगला पेज खुलेगा वहाँ आपको वर्ष चुनना होगा आपको कौन से वर्ष की लाभार्थी सूची देखनी है आपको जानकारी के लिए बता दूँ यहाँ से आप वर्तमान साल यानी की 2023 या उससे पहले के वर्ष की लाभार्थी सूची देख सकते हैं, मान लीजिये हमने कोई फाइल 2022 में आवेदन की थी और हम उसकी जानकारी चाहते हैं तो हम वहाँ 2022 वाला Option चुनेंगे उसके बाद आपको अगर ग्रामीण क्षेत्र की किसी फाइल का Status देखना है तो ब्लॉक चुनना पड़ेगा और अगर किसी शहरी क्षेत्र की फाइल की स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको Town वाला Option


चुनना होगा, ब्लॉक और टाउन चुनने के बाद आपको ग्राम पंचायत/Ward No चुनेंगे उसके बाद जैसे ही आप किसी वार्ड नम्बर या ग्राम पंचायत में जाके Option चुनेंगे तो आपको उस वार्ड/ग्राम की लिस्ट दिख जायेगी जिनका राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए बिल जनरेट हो चुका है या लाभ मिल चुका है, जानकारी के लिए बता दें 2023 या उससे पूर्व कि वर्ष में किसी फाइल का बिल जनरेट हो चुका है तो उनको पैसा मिलना तय है या पैसा मिल चुका है | तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपकी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश की फाइल पास हुई है या नही तो अगर आपको सब समझ में आ गया है तो Please हमें Follow जरूर करें |


धन्यबाद 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ