Tata IPL 2025 match number 29 Delhi versis Mumbai Indians
मुंबई की बैटिंग
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था इसके अलावा रिकल्टन ने 41 रन बनाए 25 गेंद में पांच चौके लगाए और दो छक्के लगाए, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 40 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे, मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए 33 गेंदों में 6 चौके तीन छक्के लगाए, कप्तान हार्दिक पांड्या आज कुछ खास कर नहीं पाए मात्र दो रन बनाए 4 गेंद में, नमन धीर ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी के लिए नमन धीर ने 17 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे बिल जैक को मात्र एक गेद खेलने के लिए मिली एक रन बनाया |
दिल्ली की बोलिंग
बोलिंग में मिचेल स्टार्क ने दिल्ली की तरफ से तीन ओवर में 43 रन खर्च किये है इसके अलावा मुकेश कुमार ने चार ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया विप्रराज निगम ने चार ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन सबसे बेस्ट बोलिंग की है कुलदीप यादव ने जिन्होंने चार ओवर में मात्र 23 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किये, अक्षर पटेल ने 2 ओवर डाले कोई विकेट नहीं मिला, मोहित शर्मा ने तीन ओवर में 40 रन खर्च किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली मुंबई का पहला विकेट 47 रन पर गिरा रोहित शर्मा के रूप में दूसरा विकेट 75 रन पर गिरा रिकलटन के रूप में 135 पर तीसरा विकेट गिरा मुंबई का सूर्यकुमार यादव के रूप में और 138 पर चौथा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा लेकिन तिलक वर्मा ने और नमन धीर ने बेहतरीन बैटिंग की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस 205 तक पहुंची|
दिल्ली की बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही पारी की पहली गेंद पर जैक फ्रेजर मेकगर्क आउट हो गए जिनका कैच बिल जैक ने लिया और आउट किया दीपक चाहर ने अभिषेक पोरल ने 33 रन बनाए 25 गेंद में तीन चौके लगाए एक छक्का लगाया लेकिन सबसे बेहतरीन पारी खेली करुण नायर ने जिन्होंने 40 दिन में 89 रन बनाए 12 चौके पांच छक्के लगाए जब तक नायर खेल रहे थे तब तक लगा था कि दिल्ली आसानी से जीत जाएगी लेकिन नायर के आउट होने के बाद दिल्ली के लगातार विकेट गिरते रहे, केएल राहुल भी मात्र 15 रन बना सके जिसमें एक चौका लगाया अक्षर पटेल ने नौ रन बनाए 6 गेंद में दो चौके लगे ट्रिंस्टन स्टब्बस ने फिर से नाराज किया एक रन बनाया आशुतोष शर्मा पर सब की उम्मीद थी आशुतोष शर्मा रन आउट हो गए दो रन लेने के चक्कर में आशुतोष शर्मा ने 17 रन बनाए 14 गेंद में जिसमें दो चौके शामिल है, विपराज निगम ने 14 रन बनाए 8 गेंद में और वह भी स्टम्प हो गए मिचेल सेंटनर की गेंद पर और और यही मैच का टर्निंग पांइट साबित हो गया बाकी रही सही कसर 19वे ओवर में हो गई जब बुमराह के over में 3खिलाड़ी लगातार आउट हो गए और mumbai indians ने इस अनोखी हैट्रिक के साथ मैच 12 रन जीत लिया, दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 पर allout हो गई |
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी |
दीपक चाहर तीन ओवर 24 रन एक विकेट
ट्रेंट बोल्ट दो ओवर में 21 रन कोई विकेट नहीं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 4 ओवर 44 रन एक विकेट
मिशेल सेंटनर 4 ओवर 43 रन 2 विकेट, हार्दिक पांड्या दो ओवर 21 रन कोई विकेट नहीं और सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की करण शर्मा चार ओवर 36 रन 3 विकेट अपने नाम की है इसकी बदौलत मुंबई के मैच जीत सके क्योंकि मैच में वापसी करने वाले करण शर्मा ही थे तो यह था आईपीएल 2025 का मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल का मैच क्रिकेट की और वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें टिप्स गाइड सपोर्ट टिप्स कार्ड सपोर्ट और आप हमारे साइट को भी फॉलो करें मिलते हैं एक और कल के पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |