टीम इंडिया की 8 विकेट से करारी हार बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम उसके बाद गेंदबाजों ने भी नहीं दिखाया दम
साउथ अफ्रीका और इंडिया का आज सेकंड वनडे था साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए भारत पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये उन्होंने 62 रन की पारी खेली उसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने भी 56 रन की पारी खेली
इन दोने के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया जिसकी वजह से भारत मात्र 212 नहीं बन पाया और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया भारत के बल्लेबाज मात्रा 46.2 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गए उसके बाद जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय गेंदबाज में बेरंग दिखे और कोई विकेट नहीं ले पाए अंत में जाकर अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया तब तक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी और इसके अलावा जब साउथ अफ्रीका को सात रन चाहिए थे जीत के लिए तब रिंकू सिंह आए बॉलिंग करने के लिए तो रिंकू सिंह ने एक विकेट लिया रिंकू सिंह ने जो विकेट लिया वह था Van Dussen का इससे पहले भारतीय पारी की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर से फ्लॉप हुये मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद साईं सुदर्शन ने 62 रन की पारी खेली तिलक वर्मा मौके का फायदा नहीं उठा सके मात्र 30 गेंद में 10 रब ना कर आउट हो संजू सैमसन भी जल्दी आउट हो गए वह भी मौके का फायदा नहीं उठा पाए रिंकू सिंह ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन उनको स्टंप आउट कर दिया गया केशव महाराज की गेंद पर उसके बाद अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने भारतीय टीम को कुछ अच्छे शॉट लगाकर 200 के पार पहुंचाया इस तरह भारत का स्कोर 46.2 ओवर में 212 रन बनाकर आउट हो गई|
दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन सदी शुरुआत की दक्षिणी अफ्रीका की तरफ से दोनों ओपनरों ने शतकीय साझेदारी की जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतक जड़ा और टोनी डी जॉर्जी ने 119 रन की नोट आउट पारी खेली उन्होंने 122 गेंद में 119 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से आसान जीत दिला दी क्रिकेट की और खबरें जानने के लिए आप हमारे साइट
को फॉलो कर ले जिससे कि आपको आने वाली जानकारी मिलती रहे धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |