Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना Online रजिस्ट्रेशन


बिहार VIP PARTY के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी | 



बिहार प्रवासी मजदूर सहायता के लिये एक और नयी योजना का शुभारम्भ किया गया है | बिहार में वी आइ पी पार्टी राज्य के प्रवासी मजदूरों की मदद करने हेतु इस योजना की घोषणा की गई है | जिसमें सभी प्रवासी मजदूरों को शामिल कर उनको लाभ दिया जायेगा | अगर आप भी एक प्रवासी मजदूर हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं | तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढिये हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से समझाने वालें हैं कैसे आपको योजना का रजिस्ट्रेशन करना है | कैसे आपको योजना का लाभ मिलेगा और क्या क्या डोक्युमेंट्स लगेंगे | सारी जानकारी यहाँ पर बताई गयी है |
Bihar Majdur Yojna

लोकडाउन को देखते हुये बिहार प्रवासी मजदूरों को इस योजना के द्वारा वी आई पी पार्टी 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रधान कर रही है | इस सहायता राशि से प्रवासी मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगा और ये राशि सीधे प्रवासी मजदूर के बैंक के खाते डाली जायेगी |





अगर आप एक ऐसे परिवार से हैं जो लॉकडाउन कि स्थिति में अपना परिवार चलाने में अर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड रहा है | ऐसे श्रमिक या प्रवासी मजदूर जिनको सहायता की आवश्यकता है ऐसे मजदूरों के लिये ये योजना महत्वपूर्ण है |
Majdur Yojna

कौन कौन ले सकेगा प्रवासी योजना का लाभ |

आवेदक पूर्ण रूप से विहार के निवासी होने होने चाहिये और आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिये |
आवेदक के पास बिहार सरकार के द्वारा निवास का प्रमाण होना चाहिये | 
ऐसे सभी व्यक्ति जो राज्य के बाहर काम करने वाले असंगठित मजदूर जो बिहार राज्य के अधिवासी हों | 

सभी गरीब प्रवासी मजदूर योजना में आवेदन कर सकते हैं इसके लिये विहार VIP PARTY NE अपनी आधिकारिक वेबसाइट को शुरु किया है | जहाँ से आपके घर बैठे Online अपने Mobile या Computer से आवेदन कर सकेंगे |

योजना में आवश्यक दस्तावेज | 

फोटो पासपोर्ट साइज
आधार कार्ड की 
बैंक की पासबुक 
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल न.
ईमेल आई डी |

majdoor yojna

आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट Click पर जायें जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
विहार प्रवासी योजान online आवेदन http://www.vipparty.in/# 

ये भी पढे - 500 रुपया नहीं निकालेंगे तो क्या वह जनधन खाते से वापस चले जाएंगे ?
ये भी पढे - अ‍ब सभी किसान भाइयों को डबल राशि

Link पर Click Kare और जो आपसे जानकारी मांगी जायें वह जानकारी आप अपने फार्म में भरकर और अपने डोक्यूमेण्ट्स अपलोड करके योजना का लाभ उठायें |





धन्यबाद  | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ