Ticker

6/recent/ticker-posts

Pan Card के डॉक्यूमेंट कैसे सैट करें

पैन डोक्युमंट्स को स्कैन व सेट कैसे करें | 

 दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप csc से या bls जनसेवा केन्द्र से या vayamtech जनसेवा केन्द्र से या फिर जनसेवा केन्द्र के द्वारा utiitsl से पैन कार्ड बनाते हो तो हम आपको बतायेंगे कि कैसे आपको सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करने हैं और कैस उनका साइज बना कर सैट करना है | अगर आप ये जानना चाहते हो तो पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े |

सबसे पहले आपको बताते हैं सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करने हैं और कैसे उनकी फाइल बनानी है |



देखिये सबसे अपने प्रिंटर के स्कैनर को कम्प्युटर में ओपन कर लेना है | और उसको pdf मोड में 200 dpi में सैट कर लेना है और सबसे पहले भरा हुआ पैन कार्ड के फार्म का फ्रंट पेज (पहले पन्ने) को स्कैन करना स्टार्ट करें जब पैन कार्ड का पहला पेज स्कैन हो जाए तो उसके बाद में पैन कार्ड का बैक साइड पेज (दूसरे पन्ने) को स्कैन करें, उसके बाद इसी तरह से आइडेंटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ व जन्मतिथि के प्रूफ को भी स्कैन कर लें जब ये सब स्कैन हो जाएं तो आप इन्हे save वाले ऑप्शन पर क्लिक करके save कर लें तो आपकी एक pdf फाइल बन जायेगी जो आपको पैन कार्ड में अपलोड करनी है | फाइल को save करते समय आपको ध्यान रखना है कि फाइल का साइज 2 MB से कम है या नही अगर फाइल का साइज 2MB से ज्यादा हो तो आपको साइज एडिट करके 2MB से कम कर लेना है |

अब बात करते हैं कि फोटो और सिग्नेचर को कैसे स्कैन और सैट करेंगे |



सबसे पहले अपने प्रिंटर के स्कैनर को Jpeg मोड पर और 300 dpi कलर मोड में 213x213 पिक्सल पर सैट करना है | उसके बाद आवेदक की पासपोर्ट साइज कि फोटो स्कैन कर लें जब फोटो स्कैन हो जाए तो save पर क्लिक करके फोटो को save कर दें | तो आपका फोटो तैयार हो जायेगा |

इसके बाद आपको आवेदक सिग्नेचर को स्कैन करने के लिए आपको अपने प्रिंटर के स्कैनर को jpeg मोड में सेट रहने देना है, लेकिन dpi आपको 300 की जगह 600 कर देनी है और फिर सिग्नेचर को स्कैन करके save कर देना है | तो इस तरह से आपके सभी पैन कार्ड के सपोर्टिंग 📃डॉक्यूमेंट फाइल फोटो और सिग्नेचर तैयार हो जायेंगे |

अगर फिर भी आपको फोटो और सिग्नेचर का साइज सैट नही हो पा रहा है तो नीचे पर पैन कार्ड डॉक्यूमेंट एडिट सॉफ्टवेयर का लिंक दिया जा रहा है आप उसपर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को download कर लें और अपने फोटो, सिग्नेचर व अन्य jpeg/jpg फाइल को एडिट कर सैट कर सकते हैं |



सॉफ्टवेयर Download करने के लिए Click करें |

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आ रहीं होंगी | अगर जानकारी आ रहीं हैं तो कमेंट करके बताएं और हमें follow जरूर करें |

धन्यबाद



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ