Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती आवेदन शुरु

पंचायत सहायक और अकाउनटेन्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती आवेदन शुरु


    पंचायत स्तर पर और पंचायत सहायक के तौर पर काम करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिये महत्वपूर्ण जानकारी निकल आ रही है | जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के पंचायत राज विभाग ने राज्य के सभी 58189 में ग्राम सचिवालयों की स्थापना और प्रचालन के लिये पंचायत सहायक और अकाउनटेन्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती से सम्बधित शासनादेश 27 जुलाई 2021 को जारी का दिया है | तो जो भी कोई उम्मीदवार इस योजना के लिये आवेदन करना चाहता है तो वो नीचे दिये गये लिंक से शासनादेश  और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है |

पंचायत सहायक और अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती शासनदेश डाउन लोड के लिये यहाँ Click करें | 
                                                  

पंचायत सहायक और अकाउंटेंट  डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती फ़ॉर्म Downlod के लिये यहाँ Click करें |


इस फ़ॉर्म को डाउनलोड करके इसे भरकर और एक अनुबंध पत्र जो इस फॉर्म के साथ संगलग्न है उसको 100 रु. के स्टाम्प पेपर पर छपवाकर सिगनेचर करें तथा उसको नोटरी करवा कर और साथ में अपने सभी डोक्युमेंट्स लगा के जमा करना होगा |

आवेदन में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज      

पासपोर्ट साइज फोटो 
आधार कार्ड/वोटर कार्ड
हाईस्कूल और इण्टर की मार्कशीट            
कम्प्यूटर का सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
तो ये सभी दस्तावेजों के साथ आप को अपना फ़ॉर्म पंचायत सम्बन्धित विकास खण्ड या जिला पंचायरत राज आधिकारी के यहाँ जमा करना होगा | जिनका आवेदन 2 अगस्त लेने शुरु किये जायेंगे |


इच्छुक उम्मीदवारों में किसे दी जायेगी वरियता 

 ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु Covid 19 हुई है तो उनको पहले वरीयता दी जायेगी | अगर किसी ग्राम पंचायत में एक से अधिक कोविड 19 से मृत्यु हुई है तो उस स्थिति में आवेदकों के हाई स्कूल और इंटरमीडियट के अधिक अंको के अनुसार चयनित किया जायेगा |

कौन से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते  

ऐसे व्यक्ति जो सम्बंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, सदस्य अथवा सचिव, ग्राम पंचायत का संबंधी इसमें आवेदन नही कर सकता |

सैलरी व नियुक्ति

जब आपकी नियुक्ति हो जायेगी तब आपको प्रतिमाह 6000 रु. वेतन दिया जायेगा और ये नियुक्ति एक साल संविधा अविधि के तौर पर किया जायेगा |

 तो दोस्तो जो भी इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है |

 तो कैसी लगी दोस्तो जानकारी अगर अच्छी और काम की लगी हो तो हमारी साइट को फ़ॉलो कर लें जिससे जब भी कोई जानकारी इस साइट अपलोड हो तो उसका नॉटिफिकेशन आपको मिल सके और आपको ऐसे ही जानकारी मिलती रहे जो आपके काम होती है |

ये भी पढें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ