Ticker

6/recent/ticker-posts

अब फ्री में पेट्रोल और सी एन जी गैस भी

अब फ्री में पेट्रोल और सी एन जी गैस भी मिलेगी

दोस्तों चुनाव की गर्माहट में फिर वादों की झड़ी लगाई गयी जहाँ एक ओर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर चुनावी वादों की झड़ी लगा दी तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी वचन पत्र जारी कर तमाम योजनाओं की घोषणा कर दी जिसमें पेट्रोल और सी एन जी गैस, नर्सरी से पीजी तक शिक्षा , युवाओं को नौकरी, घरेलू गैस  मजदूरों आदि सहित तमाम योजनाओं की घोषणा की गई हैं | दोनों पार्टियों की योजनाओं के बारे में एक एक करके बतायेंगे, लेकिन इस पोस्ट में हम फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस के बारे में बतायेंगे | 

चलिए जान लेते हैं फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस योजना के बारे में

     दोस्तों फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस की शुरुआत की जानकारी  8 फरवरी 2022 को समाजवादी पार्टी के वचन पत्र को जारी करने के दौरान दी गई | संकल्प पत्र में फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस के अलावा भी बहुत सारी योजनाओं की भी घोषणाएं की गयीं जिनके बारे में हम आपको आने पोस्ट में विस्तार से बतायेंगे | फिलहाल हम फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस की जानकारी को आगे बढ़ाते हैं | और जान लेते हैं किन लोगों को ये फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस मिलेगी|

फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस किन लोगों को मिलेगी|

     अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपके यहाँ गाड़ी ( वाहन ) हैं तो आपको फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस मिलेगी | अन्य राज्यों के लोगों को योजना का लाभ नही मिलेगा |

फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस कितना मिलेगा

    दोस्तों अगर आपके पास दुपहिया वाहन है जैसे मोटर साइकिल, स्कूटी आदि है तो आपको प्रति माह 1 लीटर पेट्रोल मिलेगा और अगर आप ऑटो चालक हैं यानी आपके पास ऑटो है तो आपको प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल व 6 किलो सी एन जी मुफ्त दी जायेगी |

कब से मिलेगा फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस

    फ्री पेट्रोल और सी एन जी गैस समाजवादी पार्टी की सरकार बनने व योजना लागू होने के बाद दिया जायेगा | आपको बता दूँ समाजवादी पार्टी की तरफ 300 यूनिट बिजली व लैप टॉप भी फ्री देने की भी घोषणा की है जिसकी जनकारी हमारे द्वारा पहले ही दी जा चुकी है |

      आपसे सभी मित्रों से अनुरोध है हमें फॉलो जरूर कर लें जिससे आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे | और पोस्ट के नीचे कमेंट जरूर करें योजना के बारे में और साथ में ये भी कमेंट करें कि इस बार उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी बनने वाली है योगी आदित्य नाथ जी की या अखिलेश यादव जी की या फिर इन दोनों के अलावा किसी अन्य पार्टी की |

धन्यबाद||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ