Ticker

6/recent/ticker-posts

Ind vs sa तीसरा वनडे भारत ने जीता सीरीज 21 से कब्जाई

Ind vs sa के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा था तीसरा वनडे भारत में 78 रन से जीत लिया है और भारत ने यह सीरीज 21 से अपने नाम कर ली है|

India vs South Africa odi. india win the series 2-1


भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए 8 विकेट पर संजू सैमसन ने 108 रन बनाए इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा और 38 रंग की महत्वपूर्ण पारी रिंकू सिंह ने भी खेली जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए |

उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 218 रन पर सिमट गई और 45 पॉइंट 5 ओवर ही खेल पाई दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रानिस और जी ने बनाए इसके अलावा रीजा हेंडरिक्स में 19 रन बनाए और टीम इंडिया टीम दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन अंत में जाकर भारतीय बॉलर ने वापसी की और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए इसके अलावा दो विकेट वाशिंगटन सुंदर और दो विकेट आवेश खान ने लिए एक विकेट अक्षर पटेल को मिला और मुकेश कुमार को भी 1 विकेट मिला|दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रिया हंड्रेड से 19 रन बनाए टोनी जोर जी ने एक एक्सीडेंट की शानदार पारी खेली इसके अलावा एडम मार करने माक्रम ने 36 रन की बड़ी खली इसके अलावा हेनरी क्लासिक ने 21 रन की की पारी खेली इसके अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और भारत ने यह मैच 78 रन से जीत लिया इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम 2-1 से कर ली भारत की तरफ से शानदार 108 रन बनाने वाले संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया अर्शदीप सिंह ने 10 विकेट लिए सीरीज में |

इसी तरह की लेटेस्ट क्रिकेट की जानकारी पाने के लिए आप हमारे साइट को फॉलो कर सकते हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ