फंस गए अरविन्द केजरीवाल #Arvind_Kejriwal
जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले को लेलेकर अपनी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई कल यानी 9 अप्रैल 2024 को होनी थी जिसमें कोर्ट ने कल अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज कर गिरफ्तारी को सही बताया | दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो सामाग्री एकत्र की उससे पता चलता है कि Cm
![]() |
| Chif Minister of Delhi arvind kejriwal |
अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी और आपराध की आय में उपयोग और सक्रिय रूप से छुपाने में शामिल थे |अदालत में जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने फैसला सुनाया | फैसला पढ़ते हुये कहा कि ये अर्जी ज़मानत के लिए नहीं है बल्कि केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की चुनौती देने के लिए याचिका लगायी थी | अदालत ने कहा कि ED ने जो सबूत जुटाए हैं उनसे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल इस मामले में शामिल रहे हैं |अदालत ने कहा कि रिश्वत कांड में अरविंद केजरीवाल सक्रिय भूमिका रही है उन्हे रिश्वत लेने के बारे में जानकारी थी |
गवाहों पर शक करना मतलब कोर्ट पर शक करना HC
अरविन्द केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सरकारी गवाहों पर संदेह व्यक्त किया था जिसपर कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट के सामने सरकारी गवाहों ने बयान दर्ज किये हैं इसलिए उनके बयान की अहमियत है | अदालत ने आगे कहा कि कानून सबके लिए बराबर है किसी Cm के लिए कोई अलग से कानून नही बनाया जा सकता|हाई कोर्ट ने कहा कि अप्रूवल पर कानून 100 साल पुराना है जांच के दौरान ED घर जा सकती है | अप्रूवल पर बयान ED नहीं कोर्ट लिखता है | जाँच किसी की सुविधा के अनुसार नही हो सकती |
दस्तावेजों के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल साजिश में शामिल रहे हैं सरकारी गवाहों पर शक करना मतलब कोर्ट न्यायाधीश पर शक करना है |
दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटायेंगे केजरीवाल |
#ArvindKejriwal Delhihighcourt #Arvind_Kejriwal #Bjp #NarendraModi #Congress #RahulGandi #LokSabhaElection
#Chief_minister_of_Delhi #Arvind_Kejriwal #Yogi_Aditya_Nath

0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |