कर्नाटक के बेल्लारी में बड़ी मात्रा में सोना-चांदी की ज्वेलरी और कैश बरामद किया गया पकड़े गये सोना-चांदी और कैश में बताया जा रहा है कि 5.6 करोड़ रुपए जिसमें 500-500 के नोट शामिल हैं वहीं जेवरात की बात करें तो 3 सोना बताया जा रहा है वहीं चांदी की बात करें तो 103 किलो बतायी जा रही है | पकड़े गये 3 किलो सोना 103 किलो चांदी समेत 5.6 करोड़ कैश की पुलिस जाँच में जुट गई है | पुलिस का कहना है कि ये जो कैश और सोना चांदी बरामद हुआ उसकी जांच की जा रही है कि कहीं इसका कनेक्शन चुनाव से तो नहीं जुड़ा है और हमने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है हालांकि अभी ये पता नही चला है कि पकड़ा गया सोना चांदी और रुपया किसका है |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |