आईपीएल 2024 के 6 अप्रैल यानी की आज खेले गए बंगलुरु और राजस्थान के मैच में विराट कोहली पर जॉस बटलर भारी पड़े | पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलोर की टीम ने 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया विराट कोहली ने नाबाद 72 गेंद में 113 रन 12 चौके 4 सिक्सर लगाये | इसके अलावा कप्तान Faf Du Plessis ने भी 44 रन
बनाए | दोनों ने मिलकर बंगलुरु की टीम को बहुत बढ़िया शुरुआत दी दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े लेकिन इतनी बढ़िया शुरुआत और विराट कोहली के नाबाद शतक के बावजूद भी RCB की टीम मात्र 20 ओवर में 183 रन ही बना सकी जिसका परिणाम ये हुआ कि RR की टीम ने RCB की टीम को मैच में बड़ी आसानी से हरा दिया |
राजस्थान की इस जीत में हीरो जॉस बटलर रहे उन्होंने नाबाद रहते हुए 58 गेंद में 100 रन 9 चौके 4 सिक्सर लगाये | राजस्थान टीम की शुरुआत काफी खराब रही उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गये तो लगा राजस्थान को लक्ष्य तक पहुंचने में परेशानी होगी लेकिन कप्तान संजू सैमसन 69 रन 42 गेंद 8 चौके 2 सिक्सर ने राजस्थान को आसानी से लक्ष्य तक पहुचा दिया संजू को सिराज ने यश के हाथों कैच करा कर आउट किया जब कि बटलर अंत तक आउट नही हुए और अपनी टीम 6 लगाकर जीत दिला दी तो इस तरह विराट कोहली पर बटलर भारी पड़े |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |