बिहार: RJD ने चुनावी घोषणा पत्र जारी lok sabha Election RJD Menifesto 2024
लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर रहीं हैं कॉंग्रेस और सपा ने अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है जबकि कल यानी 14 अप्रैल 2024 को भाजपा भी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है | लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने से पहले ही बिहार से बड़ी खबर आ रही है | बिहार से RJD Party ने अपना लोक सभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है |
बिहार: RJD का घोषणापत्र जारी हो गया है RJD ने इस घोषणा पत्र को "परिवर्तन पत्र" नाम दिया है | इस घोषणा पत्र में RJD की तरफ़ से जो वादे किए गए हैं आइए जान लेते हैं |
RJD का घोषणा पत्र में क्या है?
☆ फ्री शिक्षा/इलाज
☆ पूरे देश में 500 रुपये का गैस सिलेंडर
☆ रक्षा बंधन पर गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये
☆ देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां
☆ देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे
☆ बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाएंगे
☆ बिहार के लिए 1 लाख 60 हज़ार करोड़ का पैकेज
☆ बिहार मे 200 यूनिट फ्री बिज़ली
☆ अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे
☆ ड्यूटी के दौरान फौजियों को जान गंवाने पर शहीद का दर्जा
☆ मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
☆ केन्द्र सरकार में आते ही देश भर में 75% आरक्षण लागू करेंगे
RJD का घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी साल अगस्त में एक लाख युवाओ को सरकारी नौकरी की तैयारी कर दी जाएगी केन्द्र में यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो LPG गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपये में दिया जाएगा |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |