Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो करना होगा ये काम

क्या आप आधार कार्ड यू.सी.एल. का काम करना चाहते हो.?

अगर आप एक Csc कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैंं और आधार कार्ड का काम करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे | इस पोस्ट में Csc की तरफ से जो आधार UCL को लेकर Official Notification आया है | जिसमें बताया गया है कि आधार अपडेट UCL सेंटर खोलने को लेकर आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है और रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करना है | आपको पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट में बतायी गई है |



दोस्तो अगर आप एक वी एल ई हैं और आप सी.एस.सी. चलातें हैं और आप अपने डिस्ट्रिक्ट के Csc Vle के किसी वाट्सअप ग्रुप में जुडे हो तो आपको एक सूचना और दी गई होगी जो सी एस सी की और आपको बताया गया होगा कि पिछले कुछ दिनो से आधार अपडेट कार्य को लेकर समाचार पत्रों और ट्वीटर के माध्यम से जो सूचना आ रही है जिसके अन्तर्गत आपको बहुत से लोगों के ईमैल और कॉल्स एवं मैसेज आ रहे हैं वह सी.एस.सी. से संंम्बधित है नही है | इसके अन्तर्गत जो भी सूचना होगी वो आपको स्टेट और सेंट्रल टीम द्वारा अवश्य दी जायेंगी | अत: यदि आपसे कोई किसी प्रकार दस्तावेज मांगता है तो कृपया उन्हे उपलब्ध ना करायें ना ही किसी लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी साझा करें | किसी भी प्रकार की जानकारी सी.एस. सी. रजिस्टर वेबसाइट अथवा अन्य रजिस्टर्ड माध्यम के द्वारा ही प्रेषित कि जायेगी अगर आपको किसी प्रकार की कोई दुविधा तो आप अपने जिला प्रबंधक एवं जिला समन्वयक से सम्पर्क का सकते हैं |




CSC आधार यू.सी.एल. केंद्र खोलने के लिये सी.एस.सी. ने जो मैंंण्डटरी रिक्युयारमेंट्स मांगी हैंं | वो आपको पोस्ट में दिखाई जा रही इमेज में भी शो कर रही हैं | उसके आलावा यहाँ आपको पोस्ट के नीचे भी बतायी जा रही हैंं कि अपने Csc सेन्टर आधार UCL का काम करने के लिये आपके पास और आपके Csc पर क्या-क्या चींजे होनी चाहिये |

1-आपके पास बैंक का बी सी कोड  होना चाहिये |
2-आधार कार्ड का सुपर वाइजर / ऑपरेटर सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिये |
3-आपके पास पुलिस वेरिफिकेशन (चरित्र प्रमाण पत्र ) होना चाहिये जो 3 माह से ज्यादा पुराना ना हो अगर आपको नही पता ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवायें तो आप आप अपने राज्य की पुलिस की साइट पर जाकर उसकी जानकारी ले सकते हैं और वहाँ से उसको आवेदन कर सकते हैं | और अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वालें हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं | क्लिक करें  https://youtu.be/XsbROc97lwI जानकारी लेंं |
4- ऑपरेटर / सुपरवाइजर का आधार कार्ड होना चाहिये जिसमें मो.नम्बर अपडेट होना चाहिये |
5- जो आधार अपडेट का काम करेगा उसके पास एक अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप और कलर मल्टी फंशन प्रिंटर होना चाहिये |
6- आपके पास एक सिंघल आयरिस स्कैनर और फिंगर प्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य हैं |
7- इसके आलावा आपके केंद्र वेटिंग एरिया होना चाहिये  जिसमे कम से कम 5 लोग बैठ सकें |
8- आपके पास ब्रॉडबैण्ड इंटरनेट कनैक्शन होना बेहद जरूरी हैं |
9- आप जहाँ पर आधार अपडेट का कार्य करेंगे वहाँ पा सी.सी.टी.वी. कैमरे भी होने चाहिये |
10- और जो दिव्यांग व्यक्ति आपके केंद्र पर आधार कार्ड लिये आते हैं उनके लिये आपके पास RAMP व्हील चेयर की व्यवस्था भी आपके पास होनी चाहिये |
11- आपके पास टॉकन मशीन की व्यवसथा होनी चाहिये |
12- आपके पास टॉयलेट/ और पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिये |

ये भी पढें सी.एस.सी. का बडा ऑफर Vle को मिलेगा फ्री Iris Scanner


अगर आप एक Csc सेंटर चलाते हैं और आपके पास ये सब चीजेंं हैंं तो आपको आधार अपडेट UCL का कार्य देने के लिये प्राथमिकता दी जायेगी |अगर आपके पास इनमे से कोई एक दो चीज की कमी है भी तो भी इतना फर्क नही पडेगा लेकिन आपके पास ऊपर जो दर्शायी गई नम्बर-1 से लेकर 6 नम्बर तक तो की व्यवस्था होनी ही चाहिये अगर आधार अपडेट का काम चाहते हो तो | अगर आपके कोई चीज की कमी है तो आप उनको जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि आपको आधार कार्ड अपडेट सेंटर खोलने में कोई दिक्कत ना आये | जानकारी पसंद आयी हो तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | ताकि अन्य लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो.|

ये भी पढें Csc सेन्टर्स को मिली आधार कर्ड परमीशन


धन्यबाद |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ