Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार की फ्री बिजली योजना

  फ्री बिजली बिल योजना |


 जैसा आप सभी लोग जानते हैंं कि दुनिया भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है | जिसमें अपना भारत देश भी शामिल है | इस कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिये हमारे प्रधान मन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे भारत को लॉकडाउन किया  है जिससे सभी लोग अपने अपने घर पर ही रहकर समय बिता रहें हैं और कहीं आ जा नही पा रहे हैं, यहाँ तक कि लोगों का काम काज भी ठप पडा है | जिसमें सबसे ज्यादा  जो दिहाडी मजदूर वर्ग के लोग हैं जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं | ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है | और इन परेशानियों को देखते हुये केन्द्र सरकार और सभी राज्य सरकारें तरह तरह की योजनायें/राहत पैकेज भी ला रहीं हैं |



 जैसे गरीब कल्यान योजना मनरेगा श्रमिक योजना जनधन खाते में पैसे भेजना उज्जवला फ्री गैस सिलेंडर योजना जैसी कई योजनायें शामिल है | जिससे लोग अपने परिवार के भरण पोषण कर सकें और उनको खाने पीने की कोई समस्या हो तो उससे बचाया जा सके | जो सरकार के बहुत ही अच्छे फैसले हैं |सरकार ने इतना कुछ किया है, तो एक घोषणा और कर दी जाये तो जो मजदूर वर्ग के लोग हैं उनको थोडी और ज्यादा राहत मिल जायेगी | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी लोग लॉकडाउन का कारण अपने काम धंधे पर नही जा पा रहें हैं| और घर पर ही रहकर अपना टाइम काट रहें हैं |


जिसको देखते हुये सरकार ने 3 माह फ्री सिलेण्डर और 3 माह जनधन खाते में पैसे भेजने वाली जो राहत पैकेज स्कीम जनता को दी है वैसे ही 3 माह घरेलू बिजली का बिल माफ करने वाली स्कीम मजदूर वर्ग के लोग दिहाडी मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं | ऐसे परिवारों के लिये ये योजना लायी जाये तो उनको बहुत राहत मिल जायेगी | पूरे भारत में ना सही पर जहाँ जहाँ बिजली महंगी है वहाँ सरकार को ये राहत दे दे तो काफी मजदूरों को राहत मिलेगी | खासतौर पर उत्तर प्रदेश में क्योंकि उत्तर प्रदेश में बिजली काफी महंगी है | तो अगर आप भी एक मजदूर वर्ग के लोग हैं और मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं | और इस पोस्ट में दिया गया सुझाव से सहमत हैंं तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये |

ये भी पढे -500 रुपया नहीं निकालेंगे तो क्या वह जनधन खाते से वापस चले जाएंगे ?

ये भी पढे- बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना Online रजिस्ट्रेशन





धन्यबाद | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ