Ticker

6/recent/ticker-posts

BLS जनसेवा केन्द्र से पैन कार्ड बनाना कैसे शुरु करें

 BLS जनसेवा केन्द्र से पैन कार्ड कैसे बनेगा 

 दोस्तो अगर आपने अभी नया BLS का जनसेवा केन्द्र लिया है और आप अपने जनसेवा केंद्र से पैन कार्ड बनाने का कार्य कारना चाहते हो तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढिये | आपको इस पोस्ट में जानकारी दी जायेगी कैसे आप अपने जनसेवा केन्द्र पर पैन कार्ड की सेवायें प्राप्त कर सकते हैं और लोगों के पैन कार्ड अपने जनसेवा केन्द्र पर बना सकते हैं | 



सबसे पहले आपको बता दूँ कि जनसेवा केंद्र में दो तरह की सेवायें मिलती हैं | जी टू सी सेवायें और बी टू सी सेवायें | जी टू सी सेवायें आपको ई-डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल के द्वारा दी जाती हैं | और बी टू सी सेवायें आपको जिस कम्पनी का आप जनसेवा केन्द्र चलाते हैं उसके स्वंय के पोर्टल से दी जाती हैं | तो अब बात करते हैं कि पैन कार्ड की सेवा हमें कहाँ मिलेगी | तो बता दूँ आपको पैन कार्ड की सेवा आपको बी टू सी पोर्टल में मिलेगी | 

बी टू सी सर्विस हमें कैसे मिलेगी 

बी टू सी की सर्विसें लेने के लिये सबसे पहले हमें अपने जनसेवा केन्द्र को बी टू सी सर्विस के रजिस्टर कराना होगा जोकि आप ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं | अगर आपका जनसेवा केन्द्र बी टू सी सर्विस के लिये रजिस्टर नही है और आप रजिस्टर कराना चाहते हो और जानकारी पाना चाहते हो कि कैसे अपने BLS के जनसेवा केन्द्र को B2C सर्विस के लिये रजिस्टर करना है तो Video देखें पर Click कर जानकारी ले सकते हैं और रजिस्टर कर सकते हैं |

क्या सिर्फ बी टू सी सर्विस पर अपना जनसेवा केन्द्र रजिस्टर करके पैन कार्ड बना सकते हैं |

जब आप अपना जनसेवा केन्द्र बी टू सी सर्विस के लिये रजिस्टर कर लेंगे तो आपको पैन कार्ड की सर्विस दिखेगी, लेकिन जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आप वहाँ से पैन कार्ड नही बना पायेंगे जब तक कि आप अपना पैन कार्ड सर्विस के लिये खुद का PSA रजिस्ट्रेशन नही कर लेंगे पैन कार्ड की सेवायें आपको अपने जनसेवा केन्द्र पर देने के लिये आपको पैन कार्ड PSA का रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप पैन कार्ड की सेवायें अपने जनसेवा केन्द्र पर दे पायेंगे |

PSA का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है नीचे इमेज में बताया गया है |


 



अभी BLS जनसेवा केन्द्र से PSA का रजिस्ट्रेशन करने के लिये Click करें |

तो इस तरह से आप अपने बी एल एस जनसेवा केन्द्र से पैन कार्ड पी एस ए के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | जब आपका PSA का Login Id Password आ जाये तो आप पैन कार्ड की सभी सेवायेंं अपने जनसेवा केन्द्र ग्राहक को दे सकते हैंं | जानकारी पसंद आयी हो तो हमें Follow जरूर करें ताकि आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे |

धन्यबाद |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |