Ticker

6/recent/ticker-posts

नया पैन कार्ड सिर्फ 72 रुपये में

अब घर बैठे पैन कार्ड बनेगा मात्र 72 रुपये में 

    दोस्तो अगर आपने अभी अभी नया जनसेवा केन्द्र लिया है, या आप पहले से जनसेवा केन्द्र या Csc Id चलाते हैं और पैन कार्ड की सेवाएं अपने केन्द्र पर दे रहे हो | और नये पैन कार्ड बनाने का चार्ज भी आप 100 से 107 रुपये दे रहे हो तो आपको इस पोस्ट में हम बतायेंगे कि आप मात्र 72 रुपये में नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं | जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और फायदा उठायें |

तो चलिए सबसे पहले तो आपको ये जान लेना है कि नये Pan Card के लिए आपके पास क्या क्या आवश्यक चीजें  होनी चाहिये |



पैन कार्ड बनाने के लिए महत्वपूर्ण चींजे

1- जिस व्यक्ति का पैन कार्ड बनाना है उसके पासपोर्ट साइज के अच्छी क्वालिटी के 2 फोटो |

2- जिस व्यक्ति का पैन कार्ड बनाना है उसका आधार कार्ड |

3- जिस व्यक्ति का पैन कार्ड बनाना है उसका मोबाइल नम्बर

4- एक ईमेल आई डी जो चालू हो |

अगर customer's की ईमेल आई डी नही है तो आप अपनी ईमेल आई डी डाल सकते हैं |

तो ये सब चींजे आपके पास उपलब्ध हों तभी आप 72 रुपये में पैन कार्ड बना पायेंगे |

अगर आपके पास ये सभी चींजे उपलब्ध हैं और पैन कार्ड बनाना चाहते हो तो नीचे दिये गये लिंक से मात्र 72 रुपये में पैन कार्ड बना सकते हो |

अन्य जानकारी हेतु हमारी आपको हमारी साइट पर Right  साइड की तरफ follow बटन दिखेगा आप उस follow बटन को दबाकर कर हमें follow करें लें | जिससे आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहेगी जो आपके फायदे की होती हैं |


72 रुपये में ऑनलाइन  पैन कार्ड बनाने के लिए click करें |

72 रुपये में नया पैन कार्ड के बनाने लिए click करें |

ध्यान दें- अपनी ईमेल आई डी को भलि भाँति जांच कर ही आवेदन भरें, गलती से भी गलत इमेल आई डी ना डालें क्यूंकि यह एक ईपैन कार्ड है और आपका यह ई पैन कार्ड आपकी ईमेल आई डी पर ही भेजा जायेगा जहाँ से आपको उसे डाउनलोड करना होगा | अगर आप 72 रु. में पैन कार्ड आवेदन करेंगे तो आपको फिजिकल पैन कार्ड नही भेजा जायेगा | अगर आप फिजिकल पैन कार्ड और ई पैन कार्ड दोनो प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड का पूरा शुल्क जो 107 रुपये होता है वो देना होगा |

धन्यबाद |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ