Ticker

6/recent/ticker-posts

RCB Win Tata WPL Tropy 2024

RCB Win TATA WPL Tropy 2024 

Tata Wpl Tropy 2024 Final के मुकाबले में DC Vs Rcb की टीम आमने सामने थी जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली की टीम को 8 विकेट से हरा दिया|


दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और तेज शुरुआत की दिल्ली की कप्तान मैग लनिग और शेफाली वर्मा ने DC को तेज तर्रार शुरुआत दी जिसमें शैफाली वर्मा ज्यादा खतरनाक दिखीं दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन महज 7 ओवर में कूट डाले|लेकिन इसके बाद Spphie Molineux ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर RCb की मैच में वापसी करा दी और फिर बचा हुआ काम श्रेएंका पाटिल 4 विकेट और आशा शोभाना 2 विकेट ने कर दिया DC के विकेट लगातार गिरते रहे और DC की टीम पूरे 20 ओवर खेले बिना 113 रन पर All Out हो गई |

दिल्ली की तरफ से सबके ज्यादा 44 रन शिखा वर्मा ने और कप्तान मैंग लनिग 23 रन बनाए इसके अलावा राधा यादव ने पारी सम्भालने की कोशिश की लेकिन 12 रन के निजी score पर वो भी रन out हो गई |

जवाब में RCB की टीम ने धीमी लेकिन अच्छी शुरूआत की Sophie Devine और Smriti ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े | सोफी के Out होने के बाद RCB की बेस्ट प्लेयर एलिस पेरी और स्मृति ने फिर से पारी को सम्भाला और Score 80 पर पहुंचाया लेकिन यहीं पर स्मृति एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में Out हो गई | इसके बाद RCB की एलिस पेरी और रिचा घोष ने बिना किसी परेशानी के 114 रन के लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया |

RCB की तरफ से स्मृति ने 31 रन, सोफी डिवाइन ने 32 रन, एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और रिचा घोष ने नावाद 17 रन बनाए Orange Cap एलिस पेरी के सर पर रही तो Purple Cap श्रेयांका पाटिल के  सर  रही |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ