Ticker

6/recent/ticker-posts

Tata IPL 2024

कल IPL 2024 के मैच खेले गये पहला pbks vs dc और दूसरा kol vs srh का हम आपको पहेली kol vs srh के मैच के बारे में बताने वाले है ये मैच काफी रोमांचक रहा |


कोलकाता और हैदराबाद के बीच कल TATA IPL 2024 का तीसरा मैच खेला गया जो काफी रोमांचक था इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को मात्र 4 रन से हराया | पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से 208 टांग दिए जिसमे Salt ने 3×4 3×6 की मदद से 40 गेंद में 54 रन बनाये इसके अलावा रमनदीप सिंह ने भी 17 गेंद में 1×4 और 4×6 की मदद से 35 रन ठोक दिये और सबके तेज और अच्छी पारी रसेल ने खेली उन्होंने मात्र 25 गेंद में 64 रन ठोक दिये जिसमें 7 गगनचुंबी 6 और एक 4 शामिल हैं इसके अलावा रिंकू सिंह ने 23 रन 15 गेंद 3 चौके की मदद से कोलकाता ने 208 रन का Score बनाया |

जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने भी अच्छी-खासी बल्लेबाजी की हैदराबाद की तरफ से मयंक ने 21 गेंद में 32 रन 4×4 और 1×6 की मदद से बनाए तो अभिषेक ने भी 19 गेंद में  32 रन 4×6 2×4 की मदद से बनाये राहुल त्रिपाठी 20 में 20 एक 6 की मदद से तो वहीं मार्कक्रम 18 रन 13 गेंद 2 चौके की मदद से बनाए इसके बाद क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की उन्होंने 29 गेंद में 63 रन 8×6 लगा के ठोक दिए जिससे हैदराबाद लक्ष्य के इतने नजदीक पहुच पाया इसके अलावा कोई भी हैदराबादी बल्लेबाज ज्यादा देर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया  |

इसके अलावा कल एक और Tata IPL 2024 का मैच पंजाब और दिल्ली की टीम के बीच खेला गया जिसमे पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया | दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए जवाब में पंजाब 6 विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल कर लिया  |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ