कोलकाता और हैदराबाद के बीच कल TATA IPL 2024 का तीसरा मैच खेला गया जो काफी रोमांचक था इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को मात्र 4 रन से हराया | पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से 208 टांग दिए जिसमे Salt ने 3×4 3×6 की मदद से 40 गेंद में 54 रन बनाये इसके अलावा रमनदीप सिंह ने भी 17 गेंद में 1×4 और 4×6 की मदद से 35 रन ठोक दिये और सबके तेज और अच्छी पारी रसेल ने खेली उन्होंने मात्र 25 गेंद में 64 रन ठोक दिये जिसमें 7 गगनचुंबी 6 और एक 4 शामिल हैं इसके अलावा रिंकू सिंह ने 23 रन 15 गेंद 3 चौके की मदद से कोलकाता ने 208 रन का Score बनाया |
जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने भी अच्छी-खासी बल्लेबाजी की हैदराबाद की तरफ से मयंक ने 21 गेंद में 32 रन 4×4 और 1×6 की मदद से बनाए तो अभिषेक ने भी 19 गेंद में 32 रन 4×6 2×4 की मदद से बनाये राहुल त्रिपाठी 20 में 20 एक 6 की मदद से तो वहीं मार्कक्रम 18 रन 13 गेंद 2 चौके की मदद से बनाए इसके बाद क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की उन्होंने 29 गेंद में 63 रन 8×6 लगा के ठोक दिए जिससे हैदराबाद लक्ष्य के इतने नजदीक पहुच पाया इसके अलावा कोई भी हैदराबादी बल्लेबाज ज्यादा देर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया |
इसके अलावा कल एक और Tata IPL 2024 का मैच पंजाब और दिल्ली की टीम के बीच खेला गया जिसमे पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया | दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए जवाब में पंजाब 6 विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल कर लिया |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |