Tata Ipl 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ( Csk vs Rcb) के बीच खेला गया जिसमें Rcb की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन जब Csk के गेंदबाजों की पिटाई होते देख Csk नये नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी के लिए Mistfizur Rehman को गेंद थमाई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे RCB के कप्तान Faf Du Plessis को आउट कर Csk को 41 रन पहली सफलता दिलाई | डू प्लेसी 23 गेंद में 35 रन बनाए | प्लेसी आउट होने के बाद इसी ओवर में रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले चलते बने |
इसके बाद दीपक चाहर ने अपने दूसरे ही ओवर Glenn Maxwell को 0 पर आउट कर Rcb का स्कोरकार्ड 42/3 कर Rcb (बंगलुरु) की टीम को तगड़ा झटका दे दिया | इसके बाद विराट कोहली और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभालने की कोशिश की और RCB के स्कोर को 77 तक ले गये लेकिन यहीं पर विराट कोहली Mistfizur Rehman की एक गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर मे अपना विकेट दे बैठे विराट कोहली के विकेट का श्रेय बोलर से ज्यादा फील्डरों को जाता है क्योंकि सीमा रेखा पर Ajinkya Rahane और Rachin Ravindra दोनों ने मिलकर कमाल का Catch पकड़ा जिसमे रहाने ने कमाल का एफर्ड दिखाया | विराट कोहली के ऑउट होने के 1 रन बाद ही कैमरून ग्रीन एक गलत शॉट खेल चलते बने कोहली ने 20 गेंद में 21 रन जोड़े जिसमें 1 सिक्सर शामिल था वहीं ग्रीन ने 22 गेंदों में 18 रन बनाए | RCB का स्कोर 78/5 हो चुका था अब जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक और अनुज रावत आ गई दोनों ने मिलकर बखूबी जिम्मेदारी निभाई और पहले पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया फिर अंत मे धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए RCB का Score 173 तक पहुंचाया Anuj Rawat ने 25 गेंद 48 रन बनाये जिसमें 4 चौके 3 छक्के शामिल थे वहीं Dinesh Kartik ने Notout रहते हुए 26 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके 2 छक्के शामिल थे Anuj Rawat पारी की आखिरी गेंद पर runout हुए इस तरह RCB का स्कोरकार्ड 173/6 रहा |
जवाब में Csk ने तेज शुरुआत की कप्तान गायकवाड़ और Rachin Ravindra ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े | Csk का पहला विकेट गायकवाड़ के रूप मे गिरा उन्होंने 15 में 15 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे उसके बाद जब टीम का Score 71 रन था तब खतरनाक खेल रहे Rachin Ravindra का विकेट गिरा उन्हें कर्ण शर्मा ने आउट किया रचिन रविंद्र ने 15 गेंद 37 रन बनाए जिसमें 3x4 और 3x6 शामिल थे इसके बाद 99 रन Csk का स्कोर था तब Ajinkya Rahane का विकेट गिरा Rahane ने 19 में 27 रन बनाए जिसमें 2x6 शामिल थे इसके थोड़ी ही देर बाद टीम का स्कोर 110 रन था उस वक़्त डिरेल मिशेल का विकेट गिरा उन्होंने 18 में 22 रन बनाए जिसमें 2×6 शामिल थे मिशेल और रहाणे दोनों के विकेट ग्रीन ने लिये इसके बाद शुभम दुबे और रविंद्र जडेजा ने विकेट नहीं गिरने दिया और Csk को आसानी से जीत दिला दी Shivam Dube ने 28 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें 4×4 और 1×6 शामिल था वहीं Jadeja ने 19 गेंद 25 रन बनाए जिसमें 1×6 लगाया इस तरह Csk ने आसानी से 18.4 ओवर में Rcb पर जीत दर्ज की | इस मैच के मैन ऑफ द मैच Mistfizur Rehman बने |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |