पुलिस बनी पुजारी सियासी संग्राम भारी
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मन्दिर में पुलिस बनी पुजारी जी हां काशी विश्वनाथ मंदिर मंदिर में पुलिस वाले पुजारी के भेष में दिखाई दिए जिसको लेकर सियासत शुरु हो हो गई | काशी विश्वनाथ मंदिर में गले में कण्ठ की माला पहने माथे पर तिलक और धोती कुर्ता पहने खड़े पुलिसकर्मियों की ड्रेस पर सियासत शुरु हो गई है | एस पी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने X पर ट्वीट कर कहा कि मन्दिर में पुलिस श्रद्धालुओं की ड्रेस में ये सही नही है और उस अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाये जिसने इन्हें इस तरह की ड्रेस पहनने की अनुमति दी |
![]() |
Image Source PTI |
बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर में जो पुलिस कर्मी पुजारी की ड्रेस में तैनात किये गये हैं उनका ड्रेस कोड धोती-कुर्ता पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों का ड्रेस कोड सलवार शूट है |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |