Surya Kumar Yadav की तूफानी पारी से RCB की टीम उड़ी |
RCBvMi Ke के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 25 वे मुक़ाबले में मुम्बई ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम बुरी तरह हरा दिया जिसमें Jaspreet Bumraha 21 रन पर 5 विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन और रोहित शर्मा की तूफानी परियों से बंगलोर की टीम कागज की तरह उड़ गई |
![]() |
Image PTI |
Mi की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका ये निर्णय जसप्रीत बूमराह ने विराट कोहली को आउट कर सही साबित कर दिया | विराट कोहली ने मात्र 3 रन बनाये और उस समय टीम का स्कोर 2.3 Over में 14 रन था इसके बाद आकाश माधबाल ने अगले ही ओवर में जब टीम का स्कोर 23 रन था तब विल जैक्स को टिम डेविड के हाथों कैच करा कर बैंगलोर की टीम को दूसरा झटका दे दिया | अब बल्लेबाज की के लिए रजत पाटीदार आये उन्होंने कप्तान Faf Du Plessis के साथ टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और बंगलौर को 100 के पार ले गये | टीम स्कोर 105 पर था तो गेराल्ड कोत्यजी ने रजत पाटीदार को आउट कर दिया| अगले बल्लेबाज आए Glenn Maxwell तो अपना खाता भी नही खोल पाये और आउट हो गये इस तरह बंगलुरु की टीम का स्कोरकार्ड 108/4 विकेट 12.2 ओवर हो गया अब टीम की जिम्मेदारी कप्तान Faf Du Plessis और नए आने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर आ गई |
दोनों ने पारी को सम्भाला कप्तान ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को 150 के पार ले गये लेकिन 153 रन जब टीम का Score था उस समय कप्तान Plessis आउट हो गये एक समय पर ऐसा लग रहा था कि बंगलोर की टीम 170 रन के आसपास ही बना पाएगी क्यूंकि बंगलुरु की टीम के विकेट एक तरह से गिरते जा रहे थे लेकिन दिनेश कार्तिक की खतरनाक तूफानी पारी खेली उन्होंने 23 गेंद में 53 रन 5 चौका 4 छक्का लगाते हुए अपनी टीम को 196/8 तक पहुंचाया और अंत तक आउट नही हुए | गेंदबाजी के दौरान Jaspreet Bumraha ने विराट कोहली, Do Plessis, लोमरोर, सौरभ चौहान और विजय कुमार वैश्य को आउट कर अपना पांच विकेट का हॉल पूरा किया उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए |
दूसरी पारी में जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि 197 का टार्गेट चेस करना आसान नही होगा लेकिन ईशान किशन और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत और फिर सूर्य कुमार यादव की तूफानी पारी ने इस लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया जिसे मुम्बई की टीम ने मात्र 15.3 ओवर में ही 3 विकेट हांसिल कर लिया | मुम्बई की तरफ से ईशान किशन ने 69 रन 34 गेंद 7 चौका 5 छक्का और रोहित शर्मा ने 38 रन 24 गेंद 3 चौका 3 छक्का इसके बाद टीम इंडिया और और मुंबई टीम के हीरो सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने मुकाबले को एक तरफा कर दिया Surya Kumar Yadav ने मात्र 17 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया सूर्य कुमार यादव (Sky) ने अपनी 52 रन की पारी के दौरान 5 चौका 4 छक्का लगाये |
इस तरह मुंबई की टीम ने एक तरफा मुकाबला जीत लिया 5 विकेट लेने वाले Bumraha को Man Of The Match चुना गया |
0 टिप्पणियाँ
हमारी साइट पर Visit करने के लिये धन्यबाद |