Ticker

6/recent/ticker-posts

20 लाख करोड रुपये के साथ भारत में लॉकडाउन 4 का ऐलान

 आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड रुपये का होगा |


जैसा कि आप सभी जानते ही हैं दुनिया भर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है | जिसकी वजह से देश में सुस्त पडी इकॉनमी को रफ्तार देने के लिये बीते मंगलवार को हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सम्बोधित करते हुये 20 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के साथ लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही है | उन्होने कहा कोरोनवायरस की लडाई अभी लम्बी चलने वाली है और हमें आत्म निर्भर बनना होगा | हालंकि उन्होने अभी लॉकडाउन के समय के बारे में जानकारी नही दी उन्होने कहा कि हम सभी राज्यों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांग रहे हैं | और लॉकडाउन 4 की पूरी जानकारी आपको 18 मई से पहले दे दी जायेगी | हालंकि उन्होने ये संकेत जरूर दिये हैं कि लॉकडाउन 4 नये रूप में नये नियम में देखने को मिलेगा |



देश के घरेलू उत्पाद यानी जी डी पी का 10 प्रतिशत है |

अगर बात करेंं बीस लाख करोड रुपये के राहत पैकेज के बारें मेंं तो ये अभी तक का सरकार का सबसे बडा राहत पैकेज बताया जा रहा है | ये देश के घरेलू उत्पाद के यानी जी.डी.पी. 10 प्रतिशत है | ये राहत पैकेज किन किन लोगों को कैसे कैसे और कब से कब तक दे दिया जायेगा तो इसकी विस्तृत जानकारी वित्त्मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा बुद्धवार को दी जायेगी | हालंकि प्रधान मन्त्री जी के द्वारा ये जरुर कहा गया है कि ये राहत पैकेज श्रमिक मजदूर, किसान, रेडी, पटरी व्यवसायी और मध्यम वर्ग वाले लोगों अन्य लोगों को देखते हुये दिया जायेगा |

ये भी पढें -प्रवासी मजदूर सहायता योजना

ये भी पढें - सरकार की फ्री बिजली योजना



धन्यबाद |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ