Ticker

6/recent/ticker-posts

Csc रजिस्ट्रेशन स्टार्ट Vle कोड क्या है जाने


Csc रजिस्ट्रेशन स्टार्ट 2020


अगर आप एक Csc सेंटर खोलना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिये महत्वपूर्ण है | Csc सेंटर खोलने के लिये Online रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गये हैं | अगर आप भी Csc सेंटर खोलना चाह्ते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढिये इस पोस्ट में बताया गया है कि आप कहाँ से Csc  सेंटर लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सकते हैं |


 Csc सेन्टर है क्या.?

दोस्तो सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि Csc सेन्टर है क्या.? Csc का मतलब है कॉमन सर्विस सेंटर जिसमें बहुत सारी सेवायें एक ही सेंटर पर मिल जाती हैं जिन्हे आप लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार प्रोवाइड कराकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकतें हैं |

Csc लेने के लिये आपके पास क्या क्या होना अनिवार्य है |


अगर Csc सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास क्या- क्या डॉक्युमेंट्स और योग्यता होनी चाहिये | सबसे पहले तो आपका 12 वी पास होने के साथ साथ बेसिक इंगलिश की जानकारी व बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी होनी अनिवार्य है | उसके बाद आपके पास एक दुकान और आपके पास कम से कम एक कम्प्युटर सिस्टम या लैपटॉप होना अनिवार्य है इसके अलावा आपके पास एक प्रिंटर और इन्टरनेट कनैक्शन होना अनिवार्य हैं | आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और कैंसिल चैक भी होना आवश्यक है | हालंकि और भी बहुत सी चीजें हैं जो आपके पास होनी चाहिये पर ये जो चीजें आपको पोस्ट में शो कर कर्ही हैं इनका होना अनिवार्य है तभी आप Csc सेंटर खोल पायेंगे |

Csc सेंटर खोलने के लिये कितने रुपये का खर्चा आता है.?

Csc सेंटर खोलने के लिये आपको Csc कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको इसका आई डी पासवर्ड ऑनलाइन ही आपके ईमेल पर दिया जाता है जो बिल्कुल फ्री है इसके लिये आपको कहीं भी किसी को कोई पैसा नही देना होता है अभी Csc सेंटर खोलने के लिये यहाँ Click करें |


बिना कोड के CSC का रजिस्ट्रेशन नही होगा 

Csc सेंटर 2020 में रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एक कोड की आवश्यकता पडेगी जिसको CSC VLE CODE कहते हैं हालंकि इससे पहले भी Csc लिये रजिस्ट्रेशन हुये हैं तब कभी भी इस कोड की जरूरत नही पडी पर इस बार ये कोड आपके पास होना चाहिये तभी आप  csc का रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर पायेंगे |

Csc Vle कोड क्या है.?

जो csc आई डी पहले से एक्टिवेट थीं या हैं ऐसी csc आई डी जिनके द्वारा कोई भी काम नही किया जा रहा है ऐसी Csc आई डी को डीएक्टिवेट करके VLE कोड जनरेट किये जायेंगे और उन कोड के अनुसार पुरानी Csc के स्थान पर नयी Csc आई डी एक्टिवेट की जायेंगी |

 
VLE कोड आपको मिलेगा कैसे.?

VLE कोड को प्राप्त करने के लिये आप अपने क्षेत्र के CSC डिस्ट्रिक्ट मैंनेजर से सम्पर्क करके उनसे प्राप्त कर सकते हैं |Csc डिस्ट्रिक्ट मैंनेजर Online लिस्ट देखने के लिये यहाँ पर Click करें |
नई Csc आई डी लेने के लियें यहाँ परे Click करें और जो आपसे जानकारी मांगी जा रही है वो भरें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें |

ये भी पढे-Csc सेन्टर्स को मिली आधार कर्ड परमीशन

ये भी पढें-सी.एस.सी. का बडा ऑफर Vle को मिलेगा फ्री Iris Scanner

धन्याबद |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ